महामारी क्यों आती हैl
महगामारी दुनिया के किसी कोने को नहीं छोड़ा. करोड़ों इंसानों की जान लेने के साथ-साथ इसने कई इंसानी बस्तियों के तो नामो-निशान तक मिटा दिए. तो क्या है हर सदी में आने वाली इन महामारियों की कहानी. सब कुछ होते हुए भी इन महामारियों के सामने बेबस हो जाता है इंसान. इन महामारियों का इलाज असाध्य बीमारियों का इलाज सतभक्ति से ही संभव है।
इसलिए सतभक्ति अपनाएं, जीवन सफल बनायें। संत गरीब दास जी की वाणी में वर्णन है कि सतलोक में कितना सुख हैl
मन तू चल रे सुख के सागर, जहाँ शब्द सिंधू रत्नागर।।
जहां संखो लहर महर की उपजे, कहर नहीं जहाँ कोई।
दास गरीब अचल अविनाशी, सुख का सागर सोई। पवित्र वेदों व गीता जी आदि पवित्र सदग्रंथों में प्रमाण मिलता है कि जब-जब धर्म की हानि होती है व अधर्म की वृद्धि होती है तब परमेश्वर स्वयं आकर या अपने परम संत यानी सच्चे सतगुरु को भेजकर सत्य ज्ञान के द्वारा धर्म की पुनर्स्थापना करता है।
वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज द्वारा ही सत्य ज्ञान दिया जा रहा है। सतभक्ति इसलिए आवश्यक है क्योंकि इससे ही रोग नाश हो सकते हैं।
Comments
Post a Comment